What in the full form of GDA in Hindi?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जीडीए  फुल फॉर्म GDA full form in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे, GDA क्या  होता है। GDA का  पूरा नाम क्या होता हैं। अगर आप भी GDA करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं GDA  से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट के अंत तक बन रहे।

अगर आप भी GDA का फुल फॉर्म के बारे में सर्च कर रहे हैं तो  आज इस आर्टिकल में हम आपको  सभी प्रकार की जानकारी देंगे। जीडीए की सैलरी कितनी होती है GDA के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। आदि सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े।

GDA full form in English

G – General
D – Duty
A – Assistant

जीडीए फुल फॉर्म इन हिंदी

जीडीए का फुल फॉर्म जनरल ड्यूटी असिस्टेंट होता है।

जीडीए फुल फॉर्म हिंदी में

  • जी-सामान्य
  • डी-कर्तव्य
  • ए-सहायक

जीडीए के बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं लेकिन उनका यह फुल फॉर्म जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सबसे ज्यादा प्रचलित है और लोगों को इसकी पढ़ाई काफी पसंद हैं।

GDA क्या होता है?

General duty assistant एक तरह का नर्सिंग कोर्स होता है जिसे Male और Female दोनों कर सकते हैं GDA को मरीजों की देखभाल के लिए बनाया गया है इमरजेंसी के समय अस्पताल में मरीजों को समय-समय पर दवाई देने का कार्य General duty assistant का होता है अगर स्टूडेंट GDA nursing Course करते हैं तो उन्हें कोर्स में सफल होने के बाद HSSC exam देना होगा जिसके बाद ही General duty assistant की Jobs हासिल कर सकते हैं।

 GDA का पुरा नाम

GDA का फुल फॉर्म और पुरा नाम भले ही General Duty assistant हो पर इससे ज्यादातर Orderlies, nursing care assistant, Nursing Assistant, Bedside Assistants और Nursing Aides नाम से ज्यादा जानते हैं।

GDA nursing Course की fees

इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा राशि नहीं देनी होती। अगर आप प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत इस कोर्स को करते हैं तो आप बिल्कुल फ्री में यह कोर्स कर लेते हैं।

वहीं अगर आप किसी निजी स्थान से GDA नर्सिंग कोर्स पूरा करते हैं तो आपको ₹3000 से लेकर ₹6000 की फीस देनी होगी।

 GDA मे  शामिल होने की  योग्यता

GDA में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त स्कूल से 10कक्षा पास होनी चाहिए। पर ज्यादातर मामलों में 8 कक्षा पास होना जरूरी हैं। उम्मीदवार की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। Qualification साथ के साथ उम्मीदवार में अच्छे कौशल और धैर्य होना चाहिए।

GDA का Course 12 महीने का होता है जिसमें कैंडिडेट्स को 6-6 महीने इंटर्नशिप और ट्रेनिंग दी जाती है और इन समय में छात्रों को व्यावहारिक और सिद्धांत से गुजरना होता है।

GDA Nursing Course पुरुष और महिला दोनों 12 महीने प्रशिक्षण और इंटर्नशिप की मदद से कोर्स पूरा करके HSSC यानी की Healthcare sector skill council Exam को देने के योग्य हो जाते हैं।

Hssc Exam और पास करने के बाद ही GDA की नौकरी करने के योग्य हो जाते हैं General duty assistant का काम Hospital और Home nursing  के रूप में होता है।

GDA सैलरी कितनी होती है?

General duty assistant की नौकरी के शुरू के दिनों में सैलरी ज्यादा से ज्यादा 25000 से 60000 होती हैं। पर समय के साथ-साथ 15000 तक वेतन मिल जाती है। अनुभव होने के बाद और अस्पताल की senior nurse बनने के बाद सैलरी और भी ज्यादा बढ़ने लगती हैं।

GDA के लिए Carrier Option

GDA नर्सिंग कोर्स करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में आपके करियर के लिए कई रास्ते खुल जाते हैं GDA Nursing Course पूरा करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं अन्य छात्रों को ट्रेनिंग दे सकते हैं। बड़े लोगों के लिए General duty assistant या फिर Nursing Duty assistant  बन सकते हैं गवर्नमेंट जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार आप जीडीए नर्सिंग कोर्स करके अलग-अलग क्षेत्र में आप अपना फ्यूचर बना सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष 

आज इस आर्टिकल में हमने आपको GDA nursing Course in Hindi की सभी जानकारी दी हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी GDA नर्सिंग कोर्स में रुचि रखते हैं तो यह आपके करियर के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। इस कोर्स को करके आप अपना फ्यूचर बना सकते हैं।

Hello, My Name is Charanjeet Singh and I am a professional blogger since 2018. I have completed my PGDCA Diploma. and I love to write about Entertainment, Gaming, and General Knowledge.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment