CMS ED का Full Form – Community Medical Service & Essential Drug होता है। इसके नाम से यह पता चलता है की यह एक Medical Service है जिसमे Drug से Related कार्य होते हैं। इस Course को करने के बाद कोई व्यक्ति Basic Level Diseases का इलाज भी कर सकता है।
यह एक Diploma Course है जो की 18 Month के लिए होता है, यानी की यह Course 1.5 साल के लिए होता है। इसमें कुल 3 Semesters होते हैं। यह Course को करने के बाद Individual एक Primary Healthcare Department में काम कर सकता है।
यह Course को Rural Area के लिए बनाया गया है। इस Course को करने के बाद Candidates, अपना खुद का Primary Healthcare Center खोल सकते हैं। और उसके बाद वे अपने Clinic Center में मरीजों को Basic Health Facility और Prescribe Medicines Provide कर सकते हैं।
CMS ED Course करने के क्या फायदे हैं?
CMS ED Course को करने के सबसे बड़ा फायदा यह है की जो लोग Doctor बनने का सपना देख रहे हैं वे इस Course को करने के बाद Doctor बन सकते हैं और अपना खुद का एक छोटा सा Basic Facility वाले Medical Clinic खोल सकते हैं।
बहुत से Students, MBBS के Course करने में Struggle करते हैं, Neet Exam को Crack करना बहुत ही कठिन काम है लेकिन फिर भी कई Students, Doctor बनना चाहते हैं ऐसे में Community Medical Service & Essential Drug (CMS ED Course) को करके Doctor बनने का सपना सकार कर सकते हैं।
Community Medical Service & Essential Drug का Course, MBBS Degree Level का Course नहीं होता है लेकिन यह Course को करने के बाद Students अपना Medical में Career बना सकते हैं और अपना खुद का Private Clinic को खोल कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आइये हम आपको CMS Course की Eligibility Criteria के बारे में बतलाते हैं।
CMS & ED Course को करने के लिए Eligibility Criteria क्या है?
CMS & ED एक Diploma Course है जो की 18 महीने का Course होता है। यह Course उन लोगो के लिए है जो अपना खुद का एक छोटा सा Basic Facility Provide करने वाले Clinic खोलना चाहते हैं। यह Course को करने के बाद आप अपना खुद का एक Clinic खोल सकते हैं और उसमे अपनी मरीजों का इलाज दवाईयो के द्वारा कर सकते हैं।
यह Course को करने के लिए Candidates को 10+2 Passed होना अनिवार्य है और साथ में उनका Science का Background रहना कोई जरुरी नहीं है, यानी की किसी भी Stream से Pass हुए छात्र CMS & ED Diploma Course को कर सकते हैं।
वही वैसे भी Students जो 10th Pass है वे भी इस Course को कर सकते हैं। अगर आप 10th Pass है तो इस Course को करने के लिए 2 Year का Field Experience होना अनिवार्य है, वही अगर आप 12th Passed है तो इस Course को करने के लिए Candidates को
CMS & ED Course को कैसे कर सकते हैं?
CMS & ED का Course को करने के लिए Candidates इस Course को College में जाकर कर सकते हैं और साथ ही इस Course को आज के समय में Online भी कर सकते हैं। ऐसे में कई सारे Institute आज के समय में इस Course को Online माध्यम से Provide करा रहे हैं।
लेकिन Practical Session करने के लिए आपको Offline ही Practical Sessions होगा। इसलिए यह Course पूरी तरह से Online नहीं है बल्कि केवल Theoretical Portion के लिए ही Online पढ़ाई होगा, लेकिन Practical Session Offline होगा।
CMS & ED Course को करने के लिए Top Colleges कौन है?
- Shivaji University – SU, Kolhapur
- OPJS University, Churu
- Singhania University – SU, Jhunjhunu
- SRM University – SRMU, Kanchipuram
- University of Madras – UOM, Chennai
- M.J.P Rohilkhand University – MJPRU, Bareilly
- Sangai International University – SIU, Churachandpur
- Swami Vivekanand Subharti University – SVSU, Meerut
CMS & ED Course को करने के लिए खर्च कितना लगता है?
CMS & ED Course को करने के लिए Academic Fee के तौर पर खर्च तकरीबन 50,000 रूपये से लेकर 60,000 रूपये की बिच में आता है। जिसमे Registration Fee और Tuition Fee भी शामिल है। ऐसे में अगर एक Semester की Fee की बात की जाये तो एक Semester का Fee तकरीबन – 20000 रूपये है।
अगर वैसे Students जिनके पास एक बार ही इतना Fee Paid करने की Capacity नहीं है तो ऐसे में वे EMI का सुविधा से भी Course को Fee जमा कर सकते हैं। साथ ही वे Student Credit Card योजना जैसे सुविधा का लाभ लेकर CMS & ED Course को कर सकते हैं।
CMS & ED Course का Syllabus और Curriculum क्या है?
इस Course में Candidates मानव शरीर का Basics of Human Anatomy और Physiology के बारे में सीखेंगे। और जिसमे ख़ास तौर पर Science of Drugs के बारे में सीखेंगे, की ये की प्रकर से शरीर के बनावट के हिसाब से काम करते हैं।
और साथ ही Candidates कई तरह के Disease के बारे में और इसके इलाज के बारे में इस Course में सीखेंगे। यह Course पुरे 3 Semester में बटा हुआ है और है और प्रत्येक Course – 6 महीने के लिए होता है। पहले दो Semesters में Theory Based Learning करवाई जाती है।
और तीसरे Semester में Internship करवाई जाती है। जिसमे Students को Practical Based Learning करवाई जाती है। जिसमे वे Practically सभी चीज़ो के बारे में अभ्यास करते हैं। ये Internship Universities द्वारा और कई NGO जैसे संस्था द्वारा Provide कराई जाती है। निचे इस Course के Semester Wise Subjects के बारे में जानकारी दी हुई है।
Semester I Subjects | Detailed Syllabus |
Anatomy and Physiology | IntroductionThe CellThe TissueOrgans and SystemSkeletal SystemJoints of the SkeletonBloodLymphatic SystemCardiovascular SystemRespiratory SystemUrinary SystemThe Muscular SystemThe Physiology of MuscleCentral Nervous SystemAutonomic Nervous SystemOrgans of Special SensesSkin and Regulation of Body TemperatureDigestive SystemEndocrine SystemReproductive System |
Pathology | General PathologySystemic PathologyInfectionClinical PathologyIntroduction of Microbiology |
Community Health and Hygiene | Concept of health disease and preventionNutrition and balanced dietCommunicable and Non Communicable diseaseHealth Education and Personal hygieneOccupational Health and HazardHuman Sexuality |
Pharmacology | General Pharmacology and DefinitionPharmacy-Source of the DrugForm of drugsRoute of administrationVarious types of drugs –ClassificationDose definition, minimum and maximum dose, calculating of doseInjection –definition, the purpose of injection, common dangers of injectionDifferent routes of InfusionInfections-DefinitionSterilization –DisinfectionMethods of Transmission DiseasesImmunization-Definition, Bacteria types, Different virusesDefinition of toxicology, General Principal of Clinical ToxicologyClassification of Poisons, General treatment of Poisoning |
Semester II Subjects | Detailed Syllabus |
Medical Jurisprudence | Criminal Courts in IndiaIndian Legal SystemProcedures in CourtMedicals EthicsInjuriesRape, Indecent assaults, BatteryMedical Examination and Consent |
Obstetrics and Gynaecology | Obstetrics – a) Antenatal Care b) Safe Delivery c) Postnatal CareGynaecology – Common DiseasesFamily Welfare – Family Planning Methods (Temporary & Permanent)Sterility: Investigations of Sterility, Failure of Sterility & What is Sterility?Reproductive and Child Health [RCH]National Family Welfare ProgrammeComplications of PregnancyComplications of Labor |
Practice of Medicine | Communicable diseases: Prevention, Control, and TreatmentsNutritional Deficiency diseasesHormonal diseasesHome remediesHome nursingDrug addictionMental diseases and Introduction of Psychology |
Primary Health Care | Sterility and InfertilityTemporary and Permanent ContraceptionCommon Viral and Bacterial InfectionPrimary Health CareFirst Aid and Referral |
निष्कर्ष :
ऊपर इस लेख में CMS & ED Course से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दिया गया है। अगर आपको CMS & ED यानी की Community Medical Service & Essential Drug से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये हम आपकी मदद जरूर करेंगे। साथ ही आपको यह Course करना है तो उसके बारे भी जरूर बताये।
1 thought on “What is the full form of CMS ED in Hindi?”