DNYS Full Form In Hindi : Medical के क्षेत्र में ऐसे कई Career Courses होते हैं जिसे कर के छात्र अपना भविष्य उज्वल बना सकते हैं। बहुते से तो ऐसे Students होते हैं जिन्हे कई सारे Medical Scope के बारे में शुरुवात में तो पता ही नहीं होता है और उन्हें बाद में मालुम होता है की ये भी एक Career Scope था और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
ऐसे में आज के इस लेख में हम ऐसे ही एक Career Scope यानी Medical Field के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जो Naturopathy और Yogic Science से सम्बंधित है। जिसमे छात्र Diploma कर के Naturopathy और Yoga की Practice कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
DNYS Full Form In Hindi
DNYS का Full Form होता है Diploma In Naturopathy And Yoga Science. यह एक Specialized Program है जिसमे Students को Naturopathy and Yoga का Principle और Practices के बारे में सिखाया जाता है। आएये अब जानते हैं की Diploma In Naturopathy And Yoga Science का Objective क्या है।
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) का Objective क्या है?
Diploma in Naturopathy And Yoga Science (DNYS) में छात्र को Holistic Health Education के बारे में सिखाया जाता है, इसमें छात्र को Natural Healing Method और Holistic Health के बारे में महत्व सिखाया जाता है।
इसमें Yoga and Physical Fitness के बारे में पढ़ाया जाता है जिसमे छात्र को Yoga Techniques सिखाई जाती है ताकि लोगो को Physical and Mental Well – Being बना रहे।
इसमें छात्र को Therapeutic Techniques के बारे में सिखाया जाता है जिसमे Students को कई सारे Naturopathic Therapies के बारे में सिखाया जाता है।
इसके बाद Students को Preventive Healthcare के बारे में सिखाया जाता है, जिसमे Students को बताया जाता है की कैसे अपने Health और Wellness को बीमार होने से बचाया जा सकता है।
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) का क्या Curriculum होता है?
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) के Curriculum को दो हिस्से में बाटा गया है। पहला हिस्सा में Core Subjects के बारे में सिखाया जाता है और दूसरे पार्ट में Practical Training के बारे में सिखाया जाता है। आइये हम आपको इसके Core Subjects के बारे में बतलाते हैं।
Introduction To Naturopathy: इसमें Students को Naturopathy के History और Basics Principles के बारे में बताई जाती है।
Anatomy and Physiology: इसमें Students को Human Body Structure और इसके Functions के बारे में बतायी जाती है।
Yoga Philosophy and Psychology: इसमें Students को Yoga का Fundamental Concepts और इसके Philosophy के बारे में बतलाया जाता है, और साथ में इसके Psychological Benefits के बारे में बताया जाता है।
Therapeutic Yoga: इसमें Therapeutic Purposes (इलाज की प्रक्रिया) के लिए Yoga की Practice और Techniques को सिखाई जाती है।
Hydrotherapy: इसमें Water का इस्तेमाल कर के Treatments करना सिखाया जाता है।
Diet and Nutrition: Naturopathy में कसी प्रकार कसे Balanced Diet and Nutrition का इस्तेमाल कर के Body को Healthy बनाया जा सकता है इसके बारे में सिखाया जाता है।
Herbology: इसमें Medicinal Plants के बारे में अध्यन और इसके इस्तेमाल के बारे में सिखाया जाता है।
Acupressure and Massage: इसमें Acupressure का इस्तेमाल और इसके Therapeutic के बारे में सिखाया जाता है।
Fasting Therapy: Health Management में Fasting का Role कितना महत्वपूर्ण होता है इसके महत्व के बारे में Fasting Therapy Topic में सिखाया जाता है।
ये थे Core Subjects, इसके बाद Practical Training की पढाई होती है। जिसमे Yoga Practice Sessions जैसे की Yoga Posture (आसनस), Breathing Exercise (प्रणयामा) और Meditation (ध्यान) लगाना के बारे में सिखाया जाता है।
साथ ही Clinical Practice और Workshop भी करवाया जाता है जिसमे Students को Naturopathy और Yoga विभाग के Advanced Topics के बारे में पढ़ाया जाता है।
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) करने के बाद Career Opportunities क्या है?
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) Program में Graduation करने के बाद कई सारे Career Opportunities जैसे की Naturopathic Practitioner जिसमे Natural Healing Therapies कर सकते हैं।
Yoga Instructor बन सकते हैं, जिसमे आप FItness Centers, Schools इत्यादि में Yoga Teaching कर सकते हैं। इसके अलावा आप Wellness Consultant बन सकते हैं और अपने Clients के Lifestyles और Holistic Health (मरीज का पूरी तरह से ख्याल रखना) का काम कर सकते हैं।
आप अपना खुद का Healthcare Centers खोल सकते हैं या फिर आप Research and Development के Field में जा सकते हैं जिसमे आप इसके इलाज की प्रक्रिया के बारे में और विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) करने की Eligibility Criteria क्या है?
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) करने की Eligibility Criteria में कम से कम Students का 10+2 किसी भी Stream से किया हुआ होना अनिवार्य है। आम तौर पर इस Course का Duration, 1 साल से लेकर 2 साल तक होता है। यह अलग – अलग Institution पर भी निर्भर करता है।
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) के Benefits क्या है?
हमारा शरीर बहुत ही Complex लेकिन बहुत ही बेहतरीन मशीन है। जरुरी नहीं की हर बार शरीर को Surgery और Chemical Medicines के द्वारा ही ठीक किया जाए। हमारे शरीर की बनावट और इसकी जरूरत को अगर समझ लिया जाए तो हम बिना Chemical Medicines और Surgery इत्यादि के बिना हम अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं।
Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) इसी सिद्धांत पर काम करता है। इस विभाग में यह सिखाया जाता है की कैसे शरीर को Naturally ठीक किया जाए। जिसमे Natural Healing से लेकर Holistic Approach के साथ मरीज का इलाज किया जाता है।
आज के समय में यह Career Scope के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। यह Course महज 1 साल से लेकर 2 साल का होता है जिसे सीख कर आप खुद भी अपने और अपने परिवार का ख्याल रख सकते हैं और साथ में इसमें Career भी बना सकते हैं।
निष्कर्ष :
ऊपर इस लेख में DNYS का Full Form यानी – Diploma In Naturopathy And Yoga Science के बारे में हमने सम्पूर्ण जानकारी दिया है। अगर आपको Diploma In Naturopathy And Yoga Science (DNYS) से संबधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये। उम्मीद है की आपको इस लेख से जरूर कुछ सिखने को मिला होगा।