What is the full form of TGT in Hindi?

दोस्त बहुत सारे छात्रों का सपना होता है और वह शिक्षक बने और देश के भविष्य को सुधारने में अपना योगदान देना चाहते हैं हमारे देश में टीचर्स को बहुत ही सम्मान दिया जाता है इसलिए काफी सारे विद्यार्थी टीचर बनना चाहते हैं। परंतु टीचर बनने से पहले हमे कुछ ट्रेनिंग और कोर्स को करना पड़ता है इस विषय में नॉलेज ना होने की वजह से बहुत सारे छात्रों को अपने टीचर बनने के इस सपने से मुँह मोड़ना पड़ जाता है जिससे उनके सपने पूरे नहीं हो पातेl

What is the full form of TGT in Hindi?

TGT क्या है?

इसका अधिकांश लोगों का कहना है कि TGT कोई कोर्स हैं परंतु हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीजीटी कोई कोर्स नहीं है बल्कि यह एक टाइटल है जो कि एजुकेशन मे ट्रेनिंग पूरी करने वाले व्यक्ति को दिया जाता हैl यानी की टीजीटी एक ग्रैजुएट व्यक्ति होता है जिसने एजुकेशन में ट्रेनिंग प्राप्त कर ली होती है यहाँ पर हम आप सभी को बताते हैं कि यदि आपकी ग्रैजुएशन पूरी हो गई हैl और आपका बीएड कोर्स भी हो गया है तो आप पहले से ही एक टीजीटी है इसकी पश्चाता आपको TGT करने की कोई आवश्यकता नहीं है TGT मैं बहुत तरह की सब्जेक्ट्स के विषय में पढ़ाया जाता हैl जिसमें- गणित, अंग्रेज, हिस्टरी और इकोनॉमिक्स भी शामिल होते हैं अध्यापक बनने के लिए टीजीटी ट्रेनिंग करने की जरूरत होती है जिसके बाद व्यक्ति टीचर बन सकता हैl परन्तु टीजीटी के बाद उच्च विद्यालय तक ही अध्यापक बनाया जा सकता है इसलिए बाद के अध्यापक बनने के लिए पीजीटी को पूरा करना होता हैl

TGT का Full form

दोस्तों हम आपको टीजीटी की जानकारी के साथ ही साथ इसके फुल फॉर्म भी बता रहे हैं वास्तव में TGT का फुल फॉर्म Trained Graduate teacher” होता है और हिंदी में इस प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भी कहते हैं टीजीटी पूरी करने के बाद व्यक्ति एक सरकारी अध्यापक बनने के लिए सक्षम हो जाते हैl

TGT के लिए योग्यता

  1. आप की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए हालांकि इसके लिए कोई ऊपरी आयु सीमा तय नहीं की गई हैl
  2. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  3. उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश भाषा प्रवीणता हासिल होनी चाहिए।
  4. उम्मीदवार का CTE, NET या राज्य की टीईटी परीक्षा क्लियर की हुई होनी चाहिएl
  5. ग्रेजुएशनन डिग्री में सम्बन्धित विषय में आपके कम से कम 50% नंबर प्राप्त होने चाहिएl
  6. ग्रैजुएशन में कम से कम दो वर्षों के लिए आपके पास संबंधित विषय होना चाहिएl
  7. IT से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

TGT की सैलरी

TGT से बाद आप उच्च विद्यालय में नौकरी करके अच्छा खासा सैलरी प्राप्त कर सकते हैं सैलरी की बात करें तो टीजीटी के बाद यदि सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करते हैं तो आपका शुरुआती वेतन 40,000 रुपये हो सकता हैl

अगर किसी प्राइवेट स्कूल मे नौकरी करते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी कम से कम ₹20,000 हो सकता है इसके अलावा आपके अनुभव बढ़ने पर आपके वेतन में बढ़ोत्तरी होती रहती है साथ ही आपका वेतन आपके कौशल पर भी निर्भर करता है।

UP TGT PGT शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यू पी टीजीटी PGT सरकारी भर्ती के लिए UPSEASB कि अधिकारिक वेबसाइट (www.upsessb.org)  के द्वारा डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नवत निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि TGT क्या है तथा TGT के लिए योग्यता और टीजीटी का फुल फॉर्म, टीजीटी की सैलरी उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करेंl

Hello, My Name is Charanjeet Singh and I am a professional blogger since 2018. I have completed my PGDCA Diploma. and I love to write about Entertainment, Gaming, and General Knowledge.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment