What is the full form of the CD in Hindi?

आज आपको यहां हम सीडी फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्या आप भी सीडी के फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर सीडी क्या होता है यह किस काम आता है इसका फुल फॉर्म हिंदी में इंग्लिश में क्या होता है।

What is the full form of the CD in Hindi?

इन सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके यहां देने वाले हैं अगर आपके मन में किसी तरह का कोई डाउट है या CD meaning in Hindi के बारे में फुल जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारा यह लेख पढ़ने होगा तब जाकर आपको पूरी जानकारी सही ढंग से समझ में आएगी। बिना देरी के जानते हैं What is the full form of the CD in Hindi की पूरी जानकारी।

CD meaning क्या है?

सीडी का फुल फॉर्म Compact disc हैं। CD एक कोम्पेक्टबैक स्टोरेज माध्यम है। जिसका उपयोग डिजिटल रूप में ऑडियो, वीडियो और अन्य डेटा रिकॉर्ड करने और प्ले करने के लिए किया जा सकता है।

सीडी डिस्क का आकार  छोटा होता है और इसमें ज्यादातर 700 MB तक की डेटा स्टोर की जा सकती है यह एक प्लास्टिक  या मेटलिक डिस्क होता है जिसके ऊपर डेटा बनाने के लिए एक खास प्रकार की सत्रिती परत लगी होती है।

CD Full form In Hindi

सीडी को कंपैक्ट डिस्क कहा जाता है यह एक स्टोरी स्टोर करने का सरल तरीका है जिसमें डिजिटल ऑडियो, वीडियो और अन्य प्रकार के डाटा को स्टोर किया जाता है एक तरह से कहा जाए तो कंप्यूटर में जिस तरह से डिस होता है उससे छोटा आकार सीडी का होता है। CD का अंग्रेजी में अर्थ :-

  • C – Compact
  • D –  disc (CD)

CD क्या है?

CD एक डिवाइस है जिसमें किसी भी तरह की डाटा को स्टोर किया जा सकता है और इस डाटा को कई बार पढ़ा जा सकता है CD के शुरुआत में इसका उपयोग सिर्फ कुछ जरूरी डेटा और डिजिटल म्यूजिक एवं नॉन म्यूजिक ऑडियो के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता था लेकिन आज के समय में सीडी का उपयोग सभी तरह के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है CD ROM को ऑप्टिकल डिस्क भी कहा जाता है।

CD के फायदे

 सीडी के प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं!

  • सीडी एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है।
  • सीडी में आप डाटा को लंबे समय तक के लिए स्टोर कर सकते हैं।
  • अन्य डिवाइस की तुलना मे सीडी की कीमत कम होती है।
  • सीडी में स्टोर डेटा को Randomly Access किया जा सकता है।

सीडी का आविष्कार

सीडी का आविष्कार जेम्स रसेल ने किया था सोनी और फिलिप्स कंपनी ने 1980 में जेम्स के पेटेंट का लाइसेंस ले लिया था और व्यावसायिक रूप से 1982 में सीडी बनाने लगी सोनी कंपनी ने 1982 में दुनिया की पहली सीढ़ी ऑडियो प्लेयर (CDP-101)लॉन्च किया। एक समय ऐसा था जब रील वाले कैसेट का उपयोग करते थे।

जब सीडी बाजार में आई तो लोग ज्यादातर इसका उपयोग मीडिया डिवाइस के रूप में करते थे और सबसे ज्यादा डेटा स्टोर करने वाली डिवाइस सीडी के रूप में आई जिसे floppy diskette के नाम से जाना जाता है। और इसे कॉमन स्टोरेज मीडिया भी कहा जाता है।

CD uses in Computer

सीडी में आप कंप्यूटर से संबंधित कई तरह के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को भी स्टोर कर सकते हैं और आप सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को कभी भी Retrieve या execute कर सकते हैं सीडी को एक बैकअप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ताकि कई तरह के डाटा को टेक बैकअप पहले से ही बना रहे, और इसे बाद में कंप्यूटर पर पढ़ा जा सके, इसके अलावा हम कंपैक्ट डिस्क का उपयोग कई तरह की जरूरी फाइलों को स्टोर करने के लिए भी कर सकते हैं।

सीडी का उपयोग सिर्फ सॉफ्टवेयर प्रोग्राम और टेक्निकल संबंधी कामों के लिए ही नहीं बल्कि फोटो गाने वीडियो और फिल्म या मूवी को स्टोर करने के लिए भी किया जा सकता है पुराने समय में लोग सीडी का उपयोग अपने घरों में शादी की कैसेट नई मूवी और गाने सुनने के लिए करते थे।

निष्कर्ष  

दोस्तों आज हमने आपको What is the full form of CD in Hindi की पूरी जानकारी दी है सीडी का उपयोग कैसे करें, सीडी का आविष्कार किसने किया, सीडी का फुल फॉर्म आदि पूरी जानकारी दी है हमारे इस आर्टिकल लिखने का उद्देश्य यह है कि आपको CD से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो सके, दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Hello, My Name is Charanjeet Singh and I am a professional blogger since 2018. I have completed my PGDCA Diploma. and I love to write about Entertainment, Gaming, and General Knowledge.

Sharing Is Caring:

1 thought on “What is the full form of the CD in Hindi?”

Leave a Comment